SwadeshSwadesh

समाज को आगे बढ़ाने महिलाओं को एकजुट होना पड़ेगा

Update: 2019-02-17 15:40 GMT

घर, परिवार, समाज के विकास के लिए महिलाओं का जागरुक होना जरुरी है

भोपाल। जिला साहू समाज महिला मंडल भोपाल द्वारा बारह दफ्तर स्थित साहू समाज के कार्यालय में कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। सभी नए पदाधिकारियों को मुख्य अतिथी श्रीमती विभा शर्मा एवं अध्यक्ष श्रीमती सविता साहू की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्रीमती विभा शर्मा ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाओं का समाज और परिवार को बढाने के लिए बड़ा योगदान रहता है इसलिए किसी भी समाज को आगे बढ़ना है तो उस समाज की महिलाओं को एकजुट होना पड़ेगा। श्रीमती शर्मा ने यह भी कहा कि जब तक महिलाएं, लड़कियां शिक्षित व जागरुक नही होगी तब तक घर, परिवार एवं समाज आगे नही बढ़ सकता तथा विकास के रास्ते पर ले जाने में भी महिलाओं की भागीदारी जरुरी है पुरुष प्रधान समाज की यह चाहत तभी पूरी होगी जब वे अपनी बेटी को शिक्षित होने और आत्म निर्भर बनने के अवसर प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को पद एवं गोपनियता की शपथ भी दिलाई गई।

ये हुए शामिल

श्रीमती सविता सुरेन्द्र साहू अध्यक्ष, श्रीमती सोना डॉ महेश साहू महासचिव, श्रीमती राधा विनोद साहू कोषाध्यक्ष, श्रीमती मीना सुरेन्द्र सराय, श्रीमती प्रभात किरण, श्रीमती पुष्पलता साहू, श्रीमती सुमन साहू, सहित बडी संख्या में साहू समाज की महिला पदादिकारी शामिल हुई।   

Similar News