SwadeshSwadesh

बदलाव के बढ़ते कदमों से घर-घर पहुंचेगी कांग्रेस

Update: 2019-02-11 19:19 GMT

मध्यप्रदेश कांग्रेस 45 दिन में सरकार की उपलब्धियों का करेगी बखान

राजनीतिक संवाददाता  भोपाल

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए कांग्रेस कोई कोर कसर बाकी नही छोड़ रही है। कांग्रेस ने भाजपा की तर्ज पर प्रदेश भर में घर-घर चलों अभियान शुरु करने की तैयारी कर ली है। लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस अब घर-घर पहुंचने की रणनीति पर काम कर रही है। इसके लिए कांग्रेस ने डेढ़ महीने पुरानी कमलनाथ सरकार के आदेशों को प्रदेशवासियों के लिए उपलब्धियां बताया जाएगा। उपलब्धियां बताने के लिए सरकार द्वारा बदलाव के लिए बढ़ते कदम नाम से फोल्डर तैयार कराए गए हैं।

राज्य सरकार द्वारा डेढ़ माह में लिये गए फैसलों को संग्रहित कर बदलाव के बढ़ते कदम के नाम से फोल्डर और पंपलेट प्रिंट कराए गए हैं। प्रदेश कांग्रेस ने इन फोल्डर और पंपलेट को लोकसभा चुनाव तक हर घर तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया है। इस फोल्डर में किसानों से जुड़े मुद्दे प्रमुखता व बहुतायत से शामिल किए गए हैं। इनके अलावा कर्मचारी, युवा, महिलाओं, विद्यार्थियों तथा वृद्धों के हित में सरकार द्वारा अब तक लिए गए फैसलों को भी प्रमुखता से लिया गया है। कुल पैंतीस आदेशों और फैसलों को आधार बनाते हुए बड़ी मात्रा में पंपलेट व फोल्डर छापे गए हैं। प्रदेश कांग्रेस ने अपने सभी जिलाध्यक्षों व लोकसभा प्रभारियों को इन फोल्डर को मतदाताओं के बीच पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी है। हाट, बाजार, सार्वजनिक स्थलों पर भी सरकार के फैसलों की जानकारी दी जाएगी।

कांग्रेस ने इन बिंदुओं को किया शामिल

 जय किसान फसल ऋण मुक्ति योजना के तहत दो लाख तक के कर्ज माफ

 निवेश करने वाले उद्योगों में 70 प्रतिशत रोजगार प्रदेश के युवाओं को मिलेंगे

♦ 3600 वृद्धों को कुंभ स्नान कराएगी सरकार

♦ युवा स्वाभिमान योजना में 100 दिन का गारंटेड रोजगार

♦ मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना की राशि 28 हजार से बढ़ाकर 51 हजार की।

♦ वृद्धावस्था पेंशन की राशि में वृद्धि

♦ चार टैक्सटाइल पार्क की स्थापना को मंजूरी।

♦ गैर कृषि उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली।

♦ पर्यटन निगम की घाटे में चल रहीं होटलों को निजी क्षेत्रों में देने की शुरूआत।

♦ अनुसूचित जनजाति युवाओं के कौशल विकास के लिए जिला स्तर पर कोचिंग।

♦ तेंदूपत्ता संग्राहकों की प्रति बैग संग्रह राशि 2000 से बढ़ाकर 2500 रुपए।

♦ पुलिस बल को साप्ताहिक अवकाश।

♦ सभी घरों में सौ यूनिट बिजली खपत पर केवल सौ रुपए प्रतिमाह बिल करने की तैयारी।

Similar News