SwadeshSwadesh

इन्दौर पुलिस की पहल पुलिस कर्मियों के लिए सौगात

Update: 2019-02-11 19:18 GMT

प्रशासनिक संवाददाता भोपाल

मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों को तनाव से मुक्ति दिलाने के लिए इंदौर से एक अनूठी पहल की जा रही है। पुलिस को साप्ताहिक अवकाश के बाद अब उन्हें खुद के जन्मदिन, बच्चों के जन्मदिन के साथ ही शादी की सालगिरह जैसे अवसरों पर भी छुट्टी दी जाएगी। इसके अलावा हर सप्ताह पुलिसकर्मियों को उनके परिवार के साथ पिकनिक पर भी भेजा जाएगा।

उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर का कहना है कि इंदौर जैसे महानगर में जहां पुलिसकर्मियों पर काफी दबाव रहता है, उनके काम के दबाव से मुक्ति के लिए ही ये योजना बनाई गई है। पुलिसकर्मियों को ये छुट्टियां अगले महीने से मिल पाएंगी क्योंकि अगले महीने तक इंदौर को ढाई सौ प्रशिक्षित पुलिस जवान मिल जाएंगे। उन्होंने कहा कि अपनी लगातार ड्यूटी के चलते पुलिसकर्मी अपने परिवार को समय नहीं दे पाते हैं, इसी के कारण अधिकतर पुलिसकर्मी तनाव में रहते हैं। इस स्थिति से पुलिसकर्मियों को उबारने के लिए ये नई पहल की गई है। इसमें अब हर सप्ताह 10 पुलिसकर्मियों को परिवार के साथ इंदौर के आस-पास के पिकनिक स्थलों पर भेजा जाएगा। इन पुलिसकर्मियों का चयन उनके जन्मदिन और शादी की सालगिरह को देखते हुए किया जाएगा, ये पुलिसकर्मियों के लिए दोहरी खुशी का मौका रहेगा जब उन्हें अपने जन्मदिन या शादी की सालगिरह पर परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। पुलिस अधिकारियों की मंशा है कि इस पहल के सकारात्मक परिणाम आएंगे और इससे पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता भी बेहतर होगी।

Similar News