SwadeshSwadesh

कोरोना वैक्सीन के ट्रायल से हम निश्चिंतता की ओर बढ़ रहे : नरोत्तम मिश्रा

Update: 2020-11-27 09:52 GMT

भोपाल।  प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से कोरोना वैक्सीन का तीसरा ट्रायल शुरू हो रहा है।  आईसीएमआर और भारत बायोटेक की की इस वैक्सीन ट्रायल को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा की ये बहुत अच्छा है. इससे लोगों को भी राहत मिलेगी।  

गृहमंत्री मिश्रा ने आज मीडिया से चर्चा में कहा की ये बहुत अच्छी बात है की आज से वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो रहा है। इससे लोगों को भी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का इस समय पूरे विश्व में प्रभाव है, अच्छी बात ये है की मृत्यु दर लगातार घट रही है। इंदौर, भोपाल में मामले ज़्यादा है, रतलाम में मामले बढ़े है। इस ट्रायल से हम निश्चिंतता की और बढ़ रहे हैं।

वन नेशन-वन इलेक्शन अच्छी सोच -

गृहमंत्री मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वन नेशन-वन इलेक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा पीएम मोदी हमेशा कुछ नया सोचते हैं। अनेक वेश, फिर भी एक देश, वन नेशन, वन राशन, इस तरह के कई प्रयोग मोदी जी ने किए है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां 5 साल तक चुनाव ही चलते रहते हैं, इससे विकास प्रभावित होता है। ऐसे में वन नेशन वन वन इलेक्शन बहुत अच्छी सोच है। 



Tags:    

Similar News