SwadeshSwadesh

नगरीय प्रशासन मंत्री ने की युवाओं के लिए घोषणा

Update: 2020-02-27 07:58 GMT

भोपाल/दमोह। प्रदेशसरकार के नगरिय  प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने गुरुवार को प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है।उन्होंने घोषणा करते हुए कहा की प्रदेश में अब से मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना के तहत 100 दिन की रोजगार की जगह 365 दिन यानी पूरी साल बेरोजगार दिया जाएगा।बेरोजगारों को 4000 रू प्रतिमाह के स्थान पर 5000  रूपए प्रतिमाह दिए जायेंगे।  

मंत्री ने यह घोषणा दमोह में नगर पालिका के एक कार्यक्रम के दौरान की। नगरपालिका के कार्यक्तम में भाग लेने पहुंचे मंत्री जयवर्धन ने कहा की नई नीति के तहत जिन युवाओं की आयु 21 से 30 वर्ष हैं उन युवाओं को साल भर में कुल राशि 60000 रूपए प्रतिवर्ष के हिसाब से मिलेगी।  कार्यक्रम के दौरान उन्होंने दमोह बीएस स्टेण्ड के लिए 6 करोड रुपए देने की बात भी कही।दिल्ली में हुई हिंसा पर दुःख व्यक्त कहा की देश को आजादी अहिंसा से मिली थी। देश को गाँधी जी के विचारों को अपनाने की जरुरत है। 


Tags:    

Similar News