मक्सी स्टेशन के पास बड़ा हादसा टला, पटरी टूटने से ट्रैक से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे
शाजापुर के मक्सी स्टेशन के पास पटरी टूटने से मालगाड़ी पटरी से उतर गई। हादसे में कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। कोई जनहानि नहीं हुई।
शाजापुरः मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में शनिवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया। शनिवार के दिन मक्सी रेलवे स्टेशन के पास उज्जैन से गुना जा रही एक मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब ट्रैक टूटने के कारण ट्रेन का संतुलन बिगड़ गया और मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। इस दुर्घटना में कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए, हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि इससे रेलवे ट्रैफिक प्रभावित हुआ।
घटना के बाद रेलवे क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पटरी टूटते ही तेज आवाज के साथ डिब्बे एक-एक कर पटरी से नीचे उतरते चले गए। गनीमत रही कि मालगाड़ी की रफ्तार ज्यादा नहीं थी, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।
रेलवे संचालन हुआ प्रभावित
सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हालात को संभाला। रेल यातायात को नियंत्रित कर तुरंत मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया। हादसे के चलते कुछ समय के लिए रेल परिचालन प्रभावित रहा, जिससे कई ट्रेनों को रोका या धीमी गति से निकाला गया। वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी घटना को लेकर स्पष्ट और ऑफिशियल बयान देने से बचते रहे। इसके साथ ही रेल परिचालन को सामान्य करने के तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं।
दुर्घटना की वजह तकनीकी खराबी
स्टेशन प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण ट्रैक में आई तकनीकी खराबी हो सकता है। मक्सी स्टेशन प्रबंधक मुकेश जैन के अनुसार, मामले की विस्तृत जांच के लिए उज्जैन से रेलवे की तकनीकी टीम को बुलाया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल ट्रैक को दुरुस्त कर रेल संचालन सामान्य करने की कोशिशें जारी हैं।
वहीं, रेलवे प्रशासन ने साफ किया है कि हादसे की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की विस्तृत जांच कराई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर लापरवाही या तकनीकी खामी मिलती है, तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।