SwadeshSwadesh

लोकसभा चुनाव : मप्र की आठ सीटों के लिए अधिसूचना जारी

Update: 2019-04-16 07:56 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों के लिए मंगलवार की सुबह 11 बजे अधिसूचना जारी कर दी गई। इन सभी क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जोकि 23 अप्रैल तक चलेगी। 12 मई की सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने बताया कि लोकतंत्र के छठवें चरण में राज्य की आठ लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान होगा। इन सीटों में मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ शामिल हैं। इसके लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। 23 अप्रैल तक चुनाव लड़ने के इच्छुक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना नामंकन पत्र जमा करा सकते हैं। 24 अप्रैल को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 26 अप्रैल है।

Similar News