SwadeshSwadesh

कमलनाथ बोले - रथ से उतर पैदल चलें शिवराज, दिख जाएगी सड़कों की हालत

Update: 2018-07-15 13:42 GMT

भोपाल। जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने मालवा को लंदन बनाने की घोषणा की है। उनकी इस घोषणा पर तंज कसते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि मुख्यमंत्री अपने हाईटैक रथ से उतरकर देखें, उन्हें सड़कों की वास्तविकता, अमेरिका-लंदन सब नजर आ जाएगा।

उज्जैन से शनिवार को शुरू हुई मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की रथयात्रा लगातार विपक्ष के निशाने पर है। प्रदेश कांग्रेस अध्य्रक्ष कमलनाथ ने उनकी इस यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा है कि शिवराज कहते हैं कि उनके रथ में कौन बैठेगा, तो पहले शिवराज यह तो बता दें कि शिवराज के रथ में उनके अलावा क्या प्रदेश का ग़रीब, किसान, मज़दूर, बेरोज़गार युवा बैठा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 20 फ़िट ऊँचे रथ पर बैठकर वो ज़मीन पर खड़ी जनता को आशीर्वाद देने निकले हैं या आशीर्वाद लेने? यह जन आशीर्वाद नहीं, ज़बरन का आशीर्वाद है। कमलनाथ ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा शिवराज को किसान पुत्र व उनकी सरकार को किसानों की सरकार बताने पर सवाल खड़े करते हुए पूछा है कि जो प्रदेश किसानों की आत्महत्या में अव्वल हो, जिस प्रदेश का किसान पुत्र मुखिया ख़ुद किसानों से कहे कि खेती घाटे का सौदा बन चुकी है, किसान खेती छोड़ नौकरी-उद्योग लगायें, जिस प्रदेश में अपना हक़ माँगने पर किसानों के सीने पर गोलियां दाग़ी जाती हों, जिस प्रदेश में अपने हक़ के लिये आंदोलन कर रहे किसानो से शांति भंग के बांड भरवाए जाते हों, क्या वहाँ एक किसान पुत्र व किसानों की सरकार हो सकती है? उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान इस किसान विरोधी सरकार को इस चुनाव में उखाड़ फेंकेंगे।

Similar News