SwadeshSwadesh

कमलनाथ को विधानसभा चुनाव लड़ाने पर बना असमंजस

Update: 2018-09-09 05:29 GMT

नई दिल्ली/भोपाल। मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ छिंदवाड़ा से सांसद हैं। राज्य में दिसम्बर 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनको विधानसभा चुनाव लड़ाया जाए या नहीं, पार्टी इसका निर्णय नवम्बर में करेगी। कांग्रेस के एक पदाधिकारी का कहना है कि उनको विधानसभा चुनाव लड़ाने से कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि वह अपने चुनाव में उलझेंगे तो और जगह उतना ध्यान नहीं दे पाएंगे। उनको अपनी पूरी क्षमता चुनाव जिताने में लगाने के लिए इस झमेले से दूर रखना ही ठीक रहेगा। इसी तरह से ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ाया जाना चाहिए।

इन दोनों को ही अपनी पूरी क्षमता राज्य में कांग्रेस को जिताने में लगानी चाहिए। यदि चुनाव जीत गए तब इनमें से जिसको मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय होगा वे अपने संसदीय क्षेत्र के किसी विधानसभा से अपने किसी खास से इस्तीफा दिलवा, उस सीट से चुनाव जीत ही जाएंगे। इसलिए उसके पहले इन दोनों के विधानसभा चुनाव लड़ने से पार्टी को फायदा के बजाय नुकसान होगा। इस बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री का कहना है कि जो कुछ निर्णय करना होगा कांग्रेस आलाकमान करेगी। फिलहाल सबका जोर हर हालत में चुनाव जीतने का है। 

Similar News