SwadeshSwadesh

एग्जिट पोल पर कमलनाथ ने कही यह महत्वपूर्ण बात

Update: 2019-05-21 12:14 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विभिन्न समाचार माध्यमों के एग्जिट पोल पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि 'यह एग्जिट पोल नहीं, मनोरंजन पोल है। पोल तो 23 मई को खुलेगी। रविवार को सातवें चरण के मतदान के बाद विभिन्न समाचार माध्यमों के एग्जिट पोल सामने आए। इनमें फिर भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनने का रुझान जताया गया है।

कमलनाथ ने मंगलवार को एग्जिट पोल पर संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर बहुत सी ऐसी जानकारियां आ रही हैं, यह एग्जिट पोल नहीं मनोरंजन पोल है। असली पोल जो खुलने वाली है, वह 23 तारीख को खुलेगी।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि एग्जिट पोल की जो परंपरा बनाई गई है, इनके रुझानों पर ही जश्न मना लो। सच्चाई 23 तारीख को सामने आएगी। सोशल मीडिया पर ईवीएम का एक नया घोटाला सामने आ रहा है। वह कितना सही है और कितना सही नहीं है, वह 23 मई को सामने आ जाएगा। आपको बताते जाए कि लोकसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल में मोदी सरकार की वापसी बताया गया है। मध्यप्रदेश में भी भाजपा का परचम लहलाता बताया गया है।

Similar News