SwadeshSwadesh

महिला अतिथि विद्वानों ने मुंडन कर जताया विरोध

Update: 2020-02-19 13:14 GMT

भोपाल। प्रदेश में अतिथि विद्वानों द्वारा नियमित किये जाने की मांग लंबे समय से की जा रहीं है। नियमतिकरण की मांग को लेकर शहर के शाहजहानी पार्क में आंदोलन कर रहें अतिथि विद्वानों में शामिल महिला अतिथि विद्वानों ने बुधवार को मुंडन कराया। 

अतिथि विद्वानों का आरोप है की सरकार लोक सेवा से आयोग से चयनित होकर आये  सहायक प्राध्यापकों को नियुक्ति दे रही है।  उनकी मांग है की चयनित सहायक प्राध्यापकों के स्थान पर उन्हें नियमित किया जायें। अतिथि विद्वानों द्वारा सरकार पर यह आरोप लगाया जा रहा है की सरकार अपने वचन पत्र के खिलाफ निर्णय ले रहीं है। विद्वानों के अनुसार वचन पत्र में कहा गया था की उन्हें नियमित किया जायेगा एवं किसी भी स्थिति में उन्हें नहीं हटाया जायेगा।  अतिथि विद्वानों का कहना है की सरकार उन्हें नियमित करना चाहती है लेकिन अधिकारी इसे नहीं होने दे रहें हैं।  


Tags:    

Similar News