SwadeshSwadesh

सरकार बजट के लिए लाएगी अध्यादेश

Update: 2020-03-25 08:27 GMT

भोपाल। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में 21 दिन का पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा के बाद प्रदेश में बजट सत्र स्थगित कर दिया गया है। इसी के साथ सीएम शिवराज सिंह ने बड़ा फैसला लेते हुए 27 मार्च को विधानसभा में होने वाले लेखानुदान को भी स्थगित कर दिया है। देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने यह फैसले लिए है।  लेखानुदान स्थगित होने के बाद सरकार खर्च चलाने के लिए अध्यादेश लाकर धन की व्यवस्था करेगी।  

सीएम ने कल देर रात अपने बयान में कहा की पूरे देश में पीएम द्वारा 21 दिन का लॉकडाउन होने की वजह से विधानसभा की बैठक बुलाना संभव नहीं है। इसलिए सरकार ने निर्णय लिया है की आवश्यक खर्चों की पूर्ति करने के लिए सरकार लेखानुदान अध्यादेश जारी कर 4 माह के बजट की व्यवस्था करेगी।जानकारी के अनुसार लेखानुदान बजट द्वारा सरकार शासकीय कर्मचारियों के वेतन,पेंशन, एवं वित्तीय संस्थानों से लिए गए कर्ज और ब्याज  की अदायगी के लिए प्रावधान करेगी।  


 

Tags:    

Similar News