SwadeshSwadesh

जेल प्रोडक्ट्स को बेचने सरकार स्थापित करेगी आउटलेट

Update: 2020-02-22 14:23 GMT

भोपाल। प्रदेश सरकार जेलों में बंद कैदियों द्वारा बनाए जाने वाले सामान को बेचने के लिए योजना बना रहीं है। जेल में बंद कैदियों द्वारा सामान बनाया जाता हैं उसकी सरकार द्वारा ब्रांडिंग की जायेगी। इसके लिए सरकार ने एक फंड बनाया है जिसका सीधा फायदा कैदियों को मिलेगा। 

जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा वन टाइम फिक्स्ड फंड की व्यवस्था की गई है। पिछले साल 5 करोड़ रूपए की राशि का कैदियों द्वारा बनाया गया सामान बिका था। इसी राशि का फंड बनाया गया है। इस फंड को बढ़ाने के लिए कैदियों द्वारा बनाये गए सामान की बिक्री के लिए आउटलेट बनाये जाएंगे। इस निर्णय के बाद प्रदेश की सेंट्रल जेलें विशेष प्रोडक्ट्स का हब बनेंगी। । जेल विभाग के अनुसार सेंट्रल जेल भोपाल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और सागर को विशेष उत्पादों के लिये हब के रूप में बनाया जाएगा। इन जेलों में उत्पादित सामग्री के विक्रय के लिये आउटलेट स्थापित करने पर बल दिया जा रहा है।

Tags:    

Similar News