SwadeshSwadesh

कम्प्यूटर बाबा पर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर हुई एफआईआर

Update: 2019-05-16 07:31 GMT

भोपाल। कम्प्यूटर बाबा और चंद्रशेखर रैकवार पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई, कोहेफिजा पुलिस के मुताबिक उप जिला निर्वाचन अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। दरअसल कम्प्यूटर बाबा और चंद्रशेखर द्वारा आचार संहिता की शर्तों का उल्लंघन करते हुए हवन पूजन और रैली निकालकर दिग्विजय सिंह के पक्ष में प्रचार किया था।

ज्ञातव्य है कि आठ मई को कोहेफिजा इलाके में स्थित न्यू सेफिया कालेज मैदान पर कम्पयूटर बाबा ने संत समागम कार्यक्रम करने की अनुमित ली थी। लेकिन उन्होंने प्रशासन को धोखे में रख यहां कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की जीत के लिए अनुष्ठान किया। इसमें करीब 1500 साधु-संत शामिल हुए थे। आयोजन स्थल पर दिग्विजय सिंह के बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए थे। इसके दूसरे दिन नौ मई को कम्पयूटर बाबा ने साधु-संतों के साथ रोड-शो भी किया था। इस पूरे मामले की शिकायत भाजपा ने निर्वाचन आयोग से की थी। 

Similar News