SwadeshSwadesh

दिग्विजय तय करें कहां से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव : कमलनाथ

Update: 2019-03-16 08:28 GMT

छिंदवाड़ा/स्वदेश वेब डेस्क। मुख्यमंत्री कमलनाथ चाहते हैं कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सबसे कठिन लोकसभा सीट से चुनाव लड़ें। वह खुद सीट तय करें। शनिवार को छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान कमलनाथ ने कहा, मध्य प्रदेश सरकार ने 22 लाख किसानों का कर्ज माफ किया है। आदर्श चुनाव आचार संहिता की वजह से कर्जमाफी की प्रक्रिया रुक गई है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव होने के बाद 50 लाख किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का मुद्दा नीति और नीयत होगी। एनडीए सरकार के झूठे वादों को भी मुद्दा बनाएंगे। तीन-चार दिन उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Similar News