SwadeshSwadesh

आरिफ अभियान में अकेले है - नरोत्तम मिश्रा

एनपीआर के विरोध में कांग्रेस विधायक शुरु कर रहें हैं अभियान

Update: 2020-02-20 09:59 GMT

भोपाल।कांग्रेस विधयक आरिफ मसूद ने एनपीआर के प्रति अपना अपना विरोध जाताते हुए दो दिन पहले मुख्यमंत्री से मांग की थी की वह प्रदेश में इसे लागू नहीं करें। इसी क्रम में वह आज से संविधान बचाएंगे, कागज नहीं दिखाएंगे कैंपेन की शुरुआत करने जा रहे है।  आरिफ के एनपीआर के विरोध में अभियान शुरू करने को लेकर भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा की मसूद का यह अभियान उनका अकेले का है। 

आरिफ के इस अभियान में वह अकेले है,प्रदेश का अल्पसंख्यक समुदाय इस अभियान में सम्मिलित नहीं है। मिश्रा ने कहा की आरिफ अल्पसंख्यकों को बरगला रहें है। इसके साथ ही कम्प्यूटर बाबा द्वारा लक्ष्मण सिंह के विषय में दिए गए बयान पर भी बाबा को समझाईश देते हुए कहा की बाबा की रेत के अलावा अध्यात्म पर भी थोड़ा ध्यान देना चाहिए और किसी नेता के बारे में कोई ब्यान नहीं देना चाहिए। 

मिश्रा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं उनके सांसद बेटे नकुलनाथ द्वारा छिंदवाड़ा में कन्यादान योजना का शुभारंभ करने पर कहा की छिंदवाड़ा एक जिला नाकि पूरा प्रदेश सरकार हार काम सिर्फ छिंदवाड़ा में ही क्यों कर रही है।        


Tags:    

Similar News