SwadeshSwadesh

पत्रकार के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद कमलनाथ हुए आइसोलेट

राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 15

Update: 2020-03-25 10:51 GMT
प्रेस वार्ता के दौरान कमलनाथ

भोपाल। प्रदेश में आज बुधवार के दिन कोरोना के पांच नए मरीज सामने आये है। प्रदेश की राजधानी भोपाल -उज्जैन में एक एवं इंदौर में चार लोगों के कोरोना संक्रमित होंने की पुष्टि हुई है।  इंदौर, उज्जैन, भोपाल में नए मरीज मिलने के बाद राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। 

राजधानी भोपाल की प्रोफेसर कॉलोनी में पाई गई संक्रमित लड़की के पिता की जाँच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार कोरोना का यह मरीज पेशे से पत्रकार है। यह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा 20 मार्च को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी शामिल हुए थे।  पत्रकार की रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि होने क बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है।  

वही दूसरी और मंगलवार रात आई रिपोर्ट में इंदौर में 4 और उज्जैन में एक मरीज के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इंदौर में पाए गए चारों मरीजों का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है।  वही उज्जैन की महिला मरीज को एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है। 



Tags:    

Similar News