SwadeshSwadesh

राजधानी में मिले 31 नए संक्रमित, नए क्षेत्रों में बढ़ा संक्रमण

Update: 2020-05-22 08:34 GMT

भोपाल।  राजधानी भोपाल में कोरोना कहर बढ़ता जा रहा है। वहीं लगातार बढ़ रहे मामले सरकार के लिए चिंता का विषय बने हुए है। आज सुबह संदिग्धों की आई रिपोर्ट्स में 31 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।  जिसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1146 हो गई है।  पिछले 15 दिनों में शहर की नई 50 कॉलोनियों में संक्रमण पहुंच गया है।भोपाल में अब नए क्षेत्र संक्रमण के मुख्य केंद्र बनते जा रहें है।  

शहर में आज मिले कोरोना संक्रमितों में से अधिकांश जाटखेड़ी इलाके के है। जाटखेड़ी इलाका वही क्षेत्र है, जहां पिछले दिनों एक दुल्हन की रिपोर्ट संक्रमित आई थी।  नए क्षेत्रों में संक्रमण बढ़ने से प्रशासन चिंता का विषय बना हुआ है। नए इलाकों मिसरोद, जाटखेड़ी, ओल्ड सुभाष नगर, बरखेड़ा पठानी शामिल है, जहां तेज़ी से कोरोना सक्रमण फ़ैल रहा है। वहीँ जाटखेड़ी-मिसरोद न्य हॉट स्पॉट बन गया है।

जहाँ दो सप्ताह में 37 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही बरखेड़ा आजाद नगर, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी हिनोतिया, वसुंधरा कॉलोनी, जेपी नगर, इंद्र बिहार कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी द्वारकाधाम जेल रोड, जाटखेड़ी, अवधपुरी फेस-2, मिसरोद थाना, साकेत नगर, आदित्य एवेन्यू एयरपोर्ट रोड,नए संक्रमित इलाके हो गए हैं।जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1146 पहुँच गया है। वहीँ अबतक कुल 40 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हलाकि राहत की बात ये है की अब तक कुल 690 तक स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं।  



 

Similar News