SwadeshSwadesh

काले घेरे की समस्या दूर करेंगे घरेलू उपाय

Update: 2018-09-19 10:09 GMT

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। आंखों के आसपास काले घेरे होना आजकल एक आम समस्या बनतती जा रही है। एक उम्र के बाद ये और गहरे होने लगते हैं। कई महिलाएं इन्हें दूर करने के लिए मंहगे प्रोडक्ट लेने से पीछे नहीं हटती हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे घरेरू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप काफी हद तक काले घेरों की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।

आंखों के आसपास के काले घेरे व कालेपन को दूर करने के लिए गुलाब जल में भीगे रूई के फाहे आंखें बंद करके पलकों पर रखें।

सोने जाने से पहले बादाम तेल में आर्गेनिक शहद मिलाकर इसे आंखों के नीचे लगाए।

ग्रीन टी बैग एंटीआॅक्सीडेंट और टैनिंस से भरपूर होता है, जो त्वचा के रंग को हल्का करने और सूजन कम करने में सहायक होता है। ठंडा दूध भी आंखों के नीचे के काले घेरे को दूर कर सकता हैै।

ठंडी पट्टी भी इससे तुरंत राहत प्रदान करती है, क्योंकि यह रक्त वाहिकाओं को नियंत्रित कर त्वचा में कसाव लाती है, जिससे आंखों के नीचे का कालापन हल्का पड़ जाता है।

कुचली हुई पुदीना की पत्तियां भी आंखों के नीचे के काले घेरे को दूर करने का एक बेहतरीन उपाय है। 

Similar News