SwadeshSwadesh

सारदा चिटफंड से अर्जित राशि लौटाना चाहती हैं समूह की ब्रांड एंबेसडर

Update: 2019-07-30 10:56 GMT

कोलकाता। बीरभूम से तृणमूल सांसद शताब्दी रॉय ने सारदा चिटफंड समूह से प्राप्त राशि लौटाने का प्रस्ताव दिया है। इससे संबंधित एक चिट्ठी उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने साफ किया है कि सारदा समूह के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर उन्होंने 29 लाख रुपये लिए थे। इस रुपये को वह लौटाना चाहती हैं। शताब्दी ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि आगामी सात अगस्त को संसद का सत्र संपन्न होगा जिसके बाद रुपये लौटाने की प्रक्रिया शुरू करेंगी।

उल्लेखनीय है कि इसके पहले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पर भी इसी तरह से चिटफंड कंपनी से रुपये लेने के आरोप लगे थे। जब सीबीआई ने उन पर दबाव बनाना शुरू किया तब मिथुन ने भी कंपनी से लिए गए रुपये लौटा दिए थे। अब उसी राह पर शताब्दी चल पड़ी हैं। उन्होंने बताया कि सारदा समूह की एक कंपनी की वह ब्रांड अंबास्डर थीं। समूह के साथ उनका समझौता हुआ था। इसके सारे दस्तावेज मौजूद हैं। उन्होंने 29 लाख रुपये लिए थे जिसे लौटाने के लिए वह तैयार हैं। गौर हो कि इस मामले में पूछताछ के लिए जुलाई महीने के पहले सप्ताह में ही धन शोधन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें नोटिस भेजा था। गत 12 जुलाई को ही शताब्दी राय को पूछताछ के लिए सॉल्टलेक के सीजीओ कंपलेक्स स्थित दफ्तर में बुलाया गया था लेकिन संसद सत्र चलने का हवाला देकर वह नहीं गई। अब चिट्ठी लिखकर उन्होंने सारदा चिटफंड समूह से लिए गए रुपये को लौटाने का प्रस्ताव दिया है। इस बार बीरभूम लोकसभा केंद्र से उन्होंने तीसरी बार जीत दर्ज की है। (हि.स.)

Similar News