SwadeshSwadesh

सीबीआई ने SSC की CGL ऑनलाइन परीक्षा के पेपर लीक मामले में तीन लोगों को किया गिरफ्तार

Update: 2019-06-06 14:32 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने गुरुवार को कर्मचारी चयन आयोग की ऑनलाइन सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले में चल रही जांच में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जांच एजेंसी ने दिल्ली और गाजियाबाद के चार स्थानों पर छापेमारी कर कुछ संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं। सभी गिरफ्तार आरोपित दिल्ली की सीबीआई अदालत के विशेष जज के समक्ष प्रस्तुत किए गए, जहां से उन्हें 10 जून तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

अधिकारियों के अनुसार परीक्षा पेपर लीक मामले का कथित मास्टर माइंड अक्षय कुमार मलिक और दो अन्य आरोपित संदीप माथुर और धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने पिछले साल धोखाधड़ी और संगठित अपराध से जुड़े कानूनों के तहत 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, उनमें 10 सिफी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी थे।

कर्मचारी चयन आयोग ने अगस्त 2017 में 'कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल'- टायर-1 की परीक्षा आयोजित की थी। इसके लिए नोएडा की एक निजी तकनीकी कंपनी के साथ समझौता किया था। इसका पेपर परीक्षा के दौरान लीक हो गया था और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। (हि.स.)


Similar News