SwadeshSwadesh

मप्र में अब 'सफाई मित्र' के नाम से जाने जाऐंगे सफाई कर्मचारी

Update: 2019-03-09 08:07 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश के सफाई कर्मचारियों को अब सफाई मित्र के नाम से जाना जाएगा। राज्य सरकार ने यह फैसला किया है। स्वच्छता सर्वेक्षण -2019 में प्रदेश के छह शहरों के नामों की घोषणा से सरकार खुश है। यह घोषणा शनिवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की। राज्य सरकार इससे पहले सभी सफाई कर्मचारियों को पांच-पांच हजार रुपये बोनस के रूप में सम्मान राशि देने की घोषणा कर चुकी है।

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा सुबह ट्वीट करके दी। भविष्य में सरकारी रिकार्ड में इनके पदनाम में सफाई मित्र का प्रयोग किया जाएगा। ट्वीट में मुख्यमंत्री ने लिखा है, शासकीय पत्राचार और क्रियाकलापों में सफाई मित्र शब्द का ही प्रयोग होगा। (हि.स.)

Similar News