SwadeshSwadesh

जेठमलानी का अंतिम संस्कार, कई बड़े चेहरे रहे शामिल

Update: 2019-09-08 12:30 GMT

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री राम जेठमलानी का रविवार को निधन हो गया. इसके बाद रविवार शाम को दिल्ली के लोधी रोड शवदाहगृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया. जेठमलानी के अंतिम संस्कार में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई दिग्गज शामिल होने पहुंचे।

रविवार सुबह राम जेठमलानी की मौत हो गई थी. इसके बाद कई राजनेता और वरिष्ठ वकील उनके आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. रविवार सुबह से उनके निवास पर पहुंचने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी के अलावा उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शामिल रहे।

माकपा नेता सीताराम येचुरी, राजद नेता मनोज झा, प्रेमचंद्र गुप्ता, पूर्व न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ के अलावा वरिष्ठ वकील गोपाल सुब्रह्मण्यम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और वरिष्ठ अधिवक्ता सोली सोराबजी और सिद्धार्थ लूथरा ने भी उनके अंतिम दर्शन किए।

राम जेठमलानी के निधन पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर शोक जताया है. एक्टर फरहान अख्तर ने ट्विटर किया, 'आपकी आत्मा को शांति मिले. आपके साथ बातचीत में जो समय बिताया वो हमेशा बहुत प्यारी यादें रही हैं. उनके परिवार को मेरी सहानुभूति।

निम्रत कौर ने ट्वीट पर लिखा कि राम जेठमलानी देशभर में जहां भी होते थे और जब भी कोई कानून को एक पेशे के तौर पर पढ़ रहा होता था, तो उसे राम जेठमलानी का नाम जरूर मालूम होता था.' इसके साथ ही कुणाल कोहली ट्वीट किया, 'ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे. आप हमारी न्याय व्यवस्था के एक निडर फाइटर थे।

Tags:    

Similar News