SwadeshSwadesh

अब रात में भी अग्नि से भस्म होगा दुश्मन

Update: 2019-11-16 16:41 GMT

नई दिल्ली। भारत ने आज दुश्मन के दांत खट्टे करने वाले प्रक्षेपास्त्र अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल का सफलता पूर्वक परीक्षण किया। इस मिसाइल की मारक क्षमता 2000 किमी है। सरकरी सूत्रों के हवाले से खबर दी गई है कि भारत ने रात को 2000 किमी की मारक क्षमता वाली अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण सफलता पूर्वक किया गया।

इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के बालासोर में ओडिशा तक की स्ट्रैटजिक फोर्सेस कमांड (SFC) के द्वारा किया गया। बताया जा रहा है कि अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण पिछले वर्ष ही सफलता पूर्वक कर लिया गया था, लेकिन रात में लॉन्च करने का इसका परीक्षण पहली बार सफलता पूर्वक किया गया। यह मिसाइल न्यूक्लीयर विस्फोटक ले जाने में सक्षम है और इसकी मारक क्षमता जरूरत पड़ने पर 2000 से बढ़ाकर 3000 किमी तक किया जा सकता है।

अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल की खास बातें-

1- यह मिसाइल एक हजार किलो वजनी आयुध को 2000 किमी तक ले जा सकती है

2- इस पर लगे हाई एक्युरेसी नेविगेशन सिस्टम से सटीक निशाने पर मार किया जा सकता है

3- इसकी मारक क्षमता 2000 किमी से बढ़ाकर 3000 किमी की जा सकती है

4- अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल 20 मीटर लंबी है और इसका वजन 16000 केजी यानी 16 टन है।

Tags:    

Similar News