दिखाइए कौन कर रहा है भाजपा अध्यक्ष का विरोध !
गृहमंत्री ने प्रद्युम्न और मुन्ना से की मुलाकात, वेदप्रकाश शर्मा के घर भी पहुंचे
ग्वालियर, विशेष प्रतिनिधि। प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने रविवार की रात कांग्रेस से भाजपा में आए पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के सरकारी आवास पहुंचकर उनसे सौजन्य भेंट की। इसके बाद वे भाजपा के वरिष्ठ नेता वेदप्रकाश शर्मा के निवास भी पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने दावा किया कि उप चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर कोई शंका क्या चिंता जैसी कोई बात नहीं है। वहीं भाजपा महानगर अध्यक्ष के विरोध संबंधी सवाल पर उन्होंने प्रति प्रश्न किया कि बताएं किसने किया विरोध, मुझे ऐसे किसी विरोध की जानकारी नहीं।
डॉ मिश्रा डबरा से सड़क मार्ग से चलकर रात 8:30 बजे ग्वालियर आए और कैंसर पहाड़ी स्थित सिम्स अस्पताल पहुंचे। यहां से वह रात 9 बजे पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के 7 नंबर चौराहा स्थित सरकारी आवास गए। श्री गोयल ने उनका शॉल और श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। 20 मिनट यहां बिताने के बाद वह 38, रेसकोर्स स्थित पूर्व मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के सरकारी निवास पहुंचे। यहां उनका स्वागत श्री तोमर के साथ उनके बड़े भाई देवेंद्र तोमर एवं पूर्व विधायक मदन कुशवाहा ने किया। यहां भी 20 से 25 मिनट चर्चा के बाद वह द्वारकापुरी, खेड़ापति कॉलोनी के पास स्थित भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा के निवास गए। यहां उन्होंने लगभग 15 मिनट बिताए।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले एक सप्ताह पूर्व श्री मिश्रा ने ग्वालियर आगमन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के चार पूर्व मंत्रियों से मुलाकात की थी। उनकी इस यात्रा और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात का उद्देश आने वाले विधानसभा उपचुनाव में संगठन को मजबूती देने इन सभी को सक्रिय होकर कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचने का संदेश देना है। इस प्रवास में वैसे श्री मिश्रा को पूर्व मंत्री इमरती देवी के निवास भी जाना था, किंतु दो रोज पहले भोपाल और रविवार को डबरा में साथ-साथ होने के कारण वे उनके निवास नहीं गए।
हम बैकफुट पर नहीं आक्रमक हैं
इस दौरान पत्रकारों द्वारा वायरल हो रहे ऑडियो को लेकर पूछे गए सवालों पर उन्होंने कहा कि यह कहना गलत है कि इन ऑडियो को लेकर कांग्रेस आक्रामक है, सही तो यह है कि जब से उनकी सरकार गिरी है, वह बैकफुट पर हैं और हम आक्रमक। जहां तक दिग्विजय सिंह द्वारा ऑडियो को लेकर लगाए गए आरोपों की बात है तो उसके जांच के बिंदू सामने आने दो। इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि उपचुनाव में भाजपा के सभी प्रत्याशी 20 से 30 हजार मतों से विजयी होंगे।
कोचिंग संचालकों और बेरोजगारों ने दिया ज्ञापन
श्री गोयल के निवास पर उन्हें कई बेरोजगार युवकों ने घेर लिया और ज्ञापन देकर मांग की कि पुलिस में तीन वर्ष से भर्ती नहीं हो रही है। इसी तरह प्रदुम सिंह के निवास पर उन्हें कोचिंग संचालकों ने ज्ञापन दिया। जिसपर उन्होंने शीघ्र कोचिंग खुलवाने का आश्वासन दिया।