Karan Bhushan Singh के काफिले में शामिल फॉर्च्यूनर की बाइक से टक्कर, 2 की मौत

Karan Bhushan Singh : इस एक्सीडेंट के फोटो - वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हैं।

Update: 2024-05-29 08:46 GMT

Karan Bhushan Singh के काफिले में शामिल फॉर्च्यूनर की बाइक से टक्कर, 2 की मौत

उत्तरप्रदेश, गोंडा। भाजपा नेता ब्रिजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के बेटे और कैसरगंज (Kaiserganj) लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार करण भूषण सिंह (Karan Bhushan Singh) के काफिले में शामिल फॉर्च्यूनर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए थे। अस्पताल में दो लोगों को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया है वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए फॉर्च्यूनर को कब्जे में ले लिया है और ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस एक्सीडेंट के फोटो - वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हैं।

एडिशनल एसपी राधे श्याम राय ने बताया कि, रेहान और शहजाद बाइक पर सवार थे, तभी उनका एक्सीडेंट हो गया। पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उचित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। फॉर्च्यूनर को कब्जे में ले लिया गया है। फॉर्च्यूनर के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।"

जानकारी के अनुसार करण सिंह भूषण का काफिला हुजूरपुर की तरफ जा रहा था। इस दौरान वहां से तीन बाइक सवार गुजर रहे थे। काफिले में शामिल एक फॉर्च्यूनर की बाइक सवार लड़कों जसे भिड़ंत हो गई। इससे दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताय कि, हादसे के बाद भी काफिले की अन्य गाड़ियां नहीं रुकी। न ही घायलों की किसी तरह से कोई मदद की गई। लोगों ने पुलिस से इस मामले में सख्त एक्शन लेने की बात कही है। 

Tags:    

Similar News