Ranchi Double Murder: रांची में दो लोगों की हत्या, गला रेतकर मौत के घाट उतारा
Murder Case
Two People Murdered in Ranchi : रांची। झारखंड के रांची में सोमवार सुबह दो लोगों के शव मिले, जिनकी गला रेतकर हत्या की गई है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी है। उन्होंने बताया कि शव धुर्वा पुलिस स्टेशन की सीमा में एक सुनसान जगह से बरामद किए गए। पुलिस को संदेह है कि दोनों की हत्या रविवार रात को की गई और हत्यारों ने शवों को सुनसान जगह पर छोड़ दिया।
ये है पूरा मामला
दरअसल, रविवार देर रात धुर्वा पुलिस को सूचना मिली थी कि धुर्वा के बालसिरिंग स्थित पुल के पास दो युवकों के शव मिले हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि, दोनों मृतकों की हत्या को अंजाम किसी धारदार हथियार से अंजाम दिया गया है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों की हत्या किसी दूसरी जगह पर की गई है जबकि शवों को यहां लाकर फेंका गया है।
मृतकों की पहचान में जुटी पुलिस
डबल मर्डर की सूचना पाकर हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा भी वारदात स्थल पर पहुंचे। जांच और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद भी दोनों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। स्थानीय लोग भी उनके शवों को पहचान नहीं पाए हैं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि जहां से शव बरामद किए गए हैं, वह काफी सुनसान इलाका है, वहां बहुत कम लोग ही आते जाते हैं।
हटिया के डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि, दोनों मृतकों की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. दोनों लोकल नहीं है यह तो तय है क्योंकि दोनों को कोई पहचान नहीं पाया है। मृतकों के पॉकेट से भी कुछ खास नहीं बरामद हुआ जिससे उनकी पहचान की जा सके। दोनों की तस्वीर रांची के सभी थानों में भेजी गई है। इसके अलावा नजदीक के जिलों में भी तस्वीर भेजी गई है ताकि उनकी पहचान हो सके।