SwadeshSwadesh

ट्रम्प ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा

Update: 2018-07-25 07:00 GMT

लॉस एंजेल्स। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कारोबारी जंग से होने वाली क्षति के मद्देनजर किसानों को बारह अरब डॉलर की विशेष सहायता राशि का पैकेज दिए जाने की घोषणा की है।

मंगलवार को टेम्पा में आयोजित जीओपी की एक बैठक में ट्रम्प ने यह घोषणा करते हुए कहा कि चीन के साथ कारोबारी जंग के कारण किसानों को सोयाबीन की खेती और सूअर तथा मछली पालन में मांग में कमी के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। अमेरिका की ओर से छह जुलाई से चीन के खिलाफ 50 अरब के माल पर 15 प्रतिशत सीमा शुल्क लगाए जाने के विरोध में चीन ने भी बदले की कार्रवाई में पहली खेप में 34 अरब डॉलर के अमेरिकी उत्पादों पर सीमा शुल्क लगा दिए थे।

इससे अमेरिका के मिड ईस्ट में इलिनोइस, ओहियो और इंडियाना पोलिस में किसानों को सोयाबीन और सुअर का मांस नहीं उठाने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। एक रिपोर्ट के अनुसार सुअर मांस का रेड मीट ढाई अरब पौंड कोल स्टोरेज में पड़ा है, जबकि चीन से पर्याप्त ऑर्डर मिल नहीं रहे हैं। 

Similar News