SwadeshSwadesh

ट्रंप ने प्रक्षेपण केन्द्र के पुनर्निर्माण को लेकर किम को चेताया

Update: 2019-03-07 10:16 GMT

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के प्रक्षेपण केन्द्र के पुनर्निर्माण को लेकर उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को चेताया है कि इस आशय की खबरों की पुष्टि होना बेहद निराशाजनक होगा ।ट्रम्प और किम ने उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण पर बातचीत करने के लिए पिछले सप्ताह वियतनाम में मुलाकात की थी लेकिन यह शिखर वार्ता समय से पूर्व ही बेनतीजा समाप्त हो गई थी।

संवाददाताओं से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि अभी इस मामले में कार्य शुरू सबंधी होने की सूचना सही है या नहीं यह कहना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि अगर ये बात सही साबित होती है तो उन्हे बहुत निराशा होगी।

शोधकर्ताओं को कहना है कि सोहाई उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र का पुनर्निर्माण शिखर वार्ता के समय से ही चालू है और संभवत: यह वियतनाम बैठक से पहले ही शुरू हो गया था।

Similar News