SwadeshSwadesh

हफ्तेभर में ट्रम्प की स्वीकार्यता दर तीन प्रतिशत घटी

Update: 2019-04-21 05:00 GMT

लॉस एंजेल्स। स्पेशल काउंसलर राबर्ट म्यूलर की रिपोर्ट आने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की लोकप्रियता में कमी आने से उनकी स्वीकार्यता दर तीन प्रतिशत घट गई है।

यह रिपोर्ट गुरुवार को जारी हुई थी। यह स्वीकार्यता रिपोर्ट संवाद समिति रायटर और 'इपसोस' ने तैयार की थी। इस रिपोर्ट में ट्रम्प की स्वीकार्यता दर 37 प्रतिशत बताई गई है, जो मौजूदा साल में सब से कम है। इससे पहले 15 अप्रैल को ट्रम्प की स्वीकार्यता दर 40 प्रतिशत थी।

रायटर रिपोर्ट में कहा गया है कि म्यूलर की 400 पन्नों की रिपोर्ट जारी होने के बाद लोगों के मन में ट्रम्प के बारे में जो छवि बनी थी, वह और खराब हुई है। 

Similar News