SwadeshSwadesh

बैन संगठनों से जुड़े हैं पाकिस्तान सरकार के तीन मंत्री : बिलावल भुट्टो

Update: 2019-03-15 03:00 GMT

नई दिल्ली/कराची। पाकिस्तान सरकार एक बार फिर दुनिया के सामने बेनकाब हुई है। गुरुवार को पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने इमरान खान सरकार पर गम्भीर आरोप लगाएं है।

बिलावल ने एक प्रेसवार्ता में पाकिस्तान की इमरान सरकार के तीन मंत्रियों पर प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े होने का आरोप लगाया। इसके साथ ही तीनों से इस्तीफा देने की मांग की। उन्होंने कहा, 'तीन संघीय मंत्री आतंकवादियों के साथ हाथ मिला रहे हैं। मैं उनके नामों का खुलासा नहीं करना चाहता, लेकिन अगर सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहती है, तो वह उनके नामों का खुलाशा करेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार की सह पर दोनों मुख्य विपक्षी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पीपीपी पर राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की कार्रवाई की जा रही है । सरकार अपने पद का दुरुपयोग कर रही है । 

Similar News