SwadeshSwadesh

जापान के नाजे में आया यह सबसे शक्तिशाली भूकंप

Update: 2019-07-12 18:45 GMT

हांग कांग। जापान में शनिवार को नाजे से 169 किलो मीटर उत्तर-पश्चिम में 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इसकी जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र 29.3349 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 128.1371 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 242.18 किलो मीटर की गहराई में था। हम आपको बता दें कि पापुआ न्यू गिनी में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्‍टर स्‍केल पर इनकी तीव्रता 6.0 मापी गई थी। इससे पहले अमेरिका के दक्षिण कैलिफोर्निया में लगातार दूसरे दिन आए भूकंप के तेज झटके दर्ज किए गए थे।

बीते शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे आए 7.1 तीव्रता के भूकंप से कई इमारतों व सड़कों में दरारें आ गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे। इस दौरान गैस पाइप फटने से कई घरों में आग लग गई थी। बीते दो दशक में आया यह सबसे शक्तिशाली भूकंप था।

Similar News