SwadeshSwadesh

आतंकवाद को लेकर प्रधानमंत्री ने दिया इमरान खान को यह जवाब, जानें

Update: 2019-06-20 07:24 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और विदेश मंत्री एफएम कुरैशी के बधाई संदेश का जवाब देते हुए लिखा कि पहले आतंकवाद का रास्ता छोड़े।इसके बाद ही बातचीत संभव है।

पीएम मोदी ने इमरान को लिखी अपनी चिट्ठी में आतंक के माहौल का जिक्र करते हुए लिखा कि दोनों के बीच एक अनुकूल वातारण बनाने पर पुनर्विचार करना चाहिए, जो आतंक का रास्ता छोड़ने के बाद ही संभव हो पाएगा। पाक पीएम खान को भेजे गए पत्र में आतंक मुक्त माहौल का जिक्र है लेकिन दोनों मुल्कों के बीच बातचीत कब शुरू होगी, इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। पत्र में कहा गया कि भारत अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ बेहतर संबंध चाहता है। क्षेत्र में विकास के लिए शांति और स्थिरता जरूरी है, भारत के लिए प्राथमिकता हमेशा जनता का विकास रहा है। पाकिस्तान लगातार भारत से बातचीत करने की पेशकश करने में लगा हुआ है लेकिन भारत का कहना है कि जब तक पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद पर कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक बातचीत नहीं हो पाएगी। आपको बताते जाए कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान कई बार भारत से सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत की पेशकश कर चुके हैं।

Similar News