SwadeshSwadesh

भारतीय श्रद्धालुओं के लिए नेपाल ने खोला तलेजु भवानी मंदिर

Update: 2021-10-14 13:27 GMT

काठमांडू/वेब डेस्क। नेपाल के प्रसिद्ध तलेजु भवानी मंदिर को गुरुवार को भारतीय श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। यह मंदिर साल में सिर्फ महावनमी पर एक दिन के लिए श्रद्धालुओं के लिए खोला जाता है। पिछले साल कोरोना महामारी के कारण यह बंद था।

Image Credit : Prakash Photography

काठमांडू के हनुमान ढोका मंदिर परिसर के दरबार इलाके में स्थित इस मंदिर को केवल नवमी के दिन भक्तों के लिए खोला जाता है। देवी की प्रतिमा को मूलचौक पर आधी रात को रखा जाएगा जहां पर विशेष पूजा की जाएगी और 54 बकरों एवं 54 भैसों की बलि दी जाएगी। इसके अलावा मंदिर और घरों में इस अवसर पर दुर्गा सप्तशति और देवी स्तोत्रों का पाठ किया जाता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर खुलने से श्रद्धालु बहुत खुश हैं। लाइन में बिना रुकावट के दर्शन हो रहे हैं। कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट के कारण महामारी का डर भी कम हुआ है।

Similar News