SwadeshSwadesh

ताइवान और अफगानिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

Update: 2019-08-08 11:04 GMT

ताइपे/काबुल। अफगानिस्तान के हिन्दु कुश क्षेत्र में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.9 मापी गई है। यह जानकारी अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण से ने दी।

स्थानीय समय के अनुसार भूकंप सुबह 6.15 मिनट पर आया। भूकंप का केन्द्र फरखार से 17 किलोमीटर की दूरी पर था जो जमीन से 222.1 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के बाद किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

इससे पहले सुबह 5.30 बजे ताइवान के उत्तर पूर्वी तट पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केन्द्र सुआओ शहर से 16 किलोमीटर की दूरी पर सतह से 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप का झटका इतना तेज था कि आसपास की इमारतें हिलने लगी थी। भूकंप के बाद किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Similar News