SwadeshSwadesh

स्पेन ने फिर दी ब्रेक्सिट का विरोध करने की धमकी

Update: 2018-11-23 22:00 GMT

हवाना। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे के साथ बैठक के बावजूद यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के लिए ब्रिटेन के मसौदा समझौते को अटकाने की फिर से धमकी दी है। क्यूबा के दौरे पर चल रहे सांचेज ने ट्वीट कर कहा , ''टेरेसा मे के साथ मेरी बातचीत के बाद भी हमारी स्थिति बहुत अलग है। मेरी सरकार हमेशा स्पेन के हितों की रक्षा करेगी। मसौदे में यदि कोई बदलाव नहीं हुआ, तो हम ब्रेक्जिट को स्वीकार नहीं करेंगे।'' स्पेन, यूरोपीय संघ और जिब्राल्टर के बीच ब्रेक्जिट के बाद के संबंधों पर प्रत्याभूत वीटो के अधिकार की मांग कर रहा है। जिब्राल्टर, स्पेन के दक्षिणी छोर से लगा ब्रिटेन का विदेशी अंत: क्षेत्र है।

दरअसल, स्पेन द्विपक्षीय आधार पर ब्रिटेन के साथ जिब्राल्टर के भविष्य पर बातचीत करने के अपने अधिकार को बनाए रखना चाहता है, जो उसे प्रभावी वीटो का अधिकार प्रदान करेगा। उल्लेखनीय है कि रविवार को मे यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करने वाली हैं, लेकिन स्पेन के पास उसे रोकने का अधिकार है। हालांकि मे साफ कर दिया है कि किसी एक देश के विरोध से ब्रक्सिट नहीं रुकेगा। लेकिन उनको ब्रिटिश संसद में विरोध की आशंका है। विपक्ष लेबर पार्टी और और कुछ कंजर्वेटिव सदस्य ब्रेक्सिट मसौदे का विरोध कर रहे हैं। यही वजह कि वह इसको लेकर जनता के बीच जाना चाहती हैं।

Similar News