SwadeshSwadesh

स्कॉट प्रुइट ने दिया त्याग पत्र

ट्रम्प प्रशासन में पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के मुखिया स्कॉट प्रुइट ने पैड से त्यागपत्र दे दिया है।

Update: 2018-07-06 10:29 GMT

स्कॉट प्रुइट ने दिया त्याग पत्र

वॉशिंगटन । ट्रम्प प्रशासन में पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के मुखिया स्कॉट प्रुइट ने पैड से त्यागपत्र दे दिया है। स्कॉट प्रुइट के खिलाफ 13 फेडरल मामलों में जांच चल रही थी। स्कॉट प्रुइट को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का एक विश्वस्त सलाहकार माना जाता था। उन्होंने आगे बढ़कर सरकार के लिए पर्यावरण नियमन के नियम बनाए थे। एजेंसी में नंबर दो एंड्रु व्हीलर कामकाज की जिम्मेदारी संभालेंगे।

ट्रम्प ने स्कॉट प्रुइट से बेहतर संबंधों के बावजूद ट्वीट कर स्काट प्रुइट के त्याग पत्र की घोषणा की जानकारी दी। ट्रम्प ने प्रुइट के उल्लेखनीय कामों के लिए उनकी सराहना की है। उधर स्कॉट प्रुइट ने त्याग पत्र में कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर छींटाकशी किए जाने से दुखी थे। सत्तारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं ने स्कॉट प्रुइट की कथित फिजूलखर्ची पर उनकी निंदा की थी।






Similar News