SwadeshSwadesh

रूसी बमवर्षक विमानों को ब्रिटेन ने खदेड़ा

Update: 2019-04-04 04:33 GMT

लंदन। ब्रिटेन के हवाई क्षेत्र में गुरुवार को रूस के दो बमवर्षक विमानों ने उड़ान भरी, इन्हें ब्रिटेन के जंगी विमानों ने खदेड़ दिया। रॉयल एयर फोर्स के प्रवक्ता ने बताया कि ब्रिटेन ने हवाई क्षेत्र की निगरानी के लिए टाइफून जेट तैनात किए थे। इसपर रूसी दो बमवर्षक विमान 'ब्लैकजैक' ने ब्रिटेन के पूर्वोत्तर में अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में उड़ान भरी, इन्हें ब्रिटेन के जंगी विमानों ने खदेड़ दिया।

ब्रिटेन ने रूसी के ब्लैकजैक बमवर्षक विमानों पर नजर रखने के लिए टाइफून जेट को तैनात किया था, जो यूनाइटेड किंगडम के हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के लिहाज से संपर्क में थे। इस दौरान रूस के दो टुपोलेव टीयू लंबी दूरी के बमवर्षक विमानों ने ब्रिटेन के उत्तर-पूर्वी तट से अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में उड़ान भरी। फलस्वरूप जवाबी कार्रवाई में रॉयल एयर फोर्स के जंगी विमानों उन्हें खदेड़ दिया। रॉयल एयर फोर्स के प्रवक्ता ने बताया कि इस 'हवाई झड़प' में किसी भी बिंदु पर रूसी विमान ब्रिटेन के क्षेत्रीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाए।

Similar News