SwadeshSwadesh

ईरान से कच्चे तेल के आयात में की कटौती : भारत

Update: 2018-08-29 06:08 GMT

लॉस एंजेल्स। अमेरिकी प्रतिबंधों से निजात पाने के लिए ईरान से कच्चे तेल की आपूर्ति पर निर्भर भारत सहित कुछेक देश अागामी सितंबर से तेल की आपूर्ति में कटौती कर रहे हैं।

वाल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार सितंबर में एक तिहाई तेल की कटौती होने के संकेत है। ईरान प्रतिदिन 23 लाख बैरल कच्चे तेल का उत्पादन करता है। ईरान की नेशनल इरानियन आयल कम्पनी ने इस बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करने से इनकार किया है। चीन, यूरोपीय समुदाय ईरान से तेल तो लेना चाहते हैं, लेकिन उन्हें टैंकर नहीं मिल रहे हैं। ट्रेकर फ़्लीट मेन ने ईरान से तेल के टैंकर रवाना किए जाने के लिए हाथ खड़े कर दिए हैं। ईरान से रवाना होने वाले टैंकर यूरोपीय देशों के हैं, जो अमेरिका से सीधे तनाव नहीं चाहते हैं।

अख़बार का कहना है कि भारत ने सितंबर में तेल की आधी आपूर्ति और चीन ने अपनी नियमित आपूर्ति चौथाई कटौती के संकेत दिए हैं। इधर ईरान ने भी अभी तक सितंबर के कच्चे तेल की आपूर्ति का ब्योरा जारी नहीं किया है। 

Similar News