SwadeshSwadesh

खशोगी हत्याकांड की निष्पक्ष जांच हो : संयुक्त राष्ट्र

Update: 2018-12-16 12:24 GMT
सऊदी किंग सलमान पर भी है हत्या करवाने का आरोप

दोहा। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने रविवार को सउदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग की ह और कहा कि यह जरूरी है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, गुतारेस ने यहां एक सम्मेलन में कहा, " खशोगी हत्याकांड की निष्पक्ष जांच और दोषियों को सजा दिलाना बहुत जरूरी है। " उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में उन्हें मीडिया रिपोर्ट्स मिली जानकारी के अलावा और कोई सूचना नहीं है।

उल्लेखनीय है कि खशोगी सउदी अरब से भाग कर अमेरिका में रह रहे थे और समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट के लिए स्तंभ लिखते थे, जिसमें वह अपने देश की राजशाही की आलोचना भी करते थे। गत दो अक्टूबर को सउदी पत्रकार इस्तानबुल स्थित देश के वाणिज्य दूतावास में विवाह संबंधी दस्तावेज लेने गए थे, लेकिन वह वापस नहीं लौटे।

इस बीच तुर्की ने कहा है कि सउदी अरब इस हत्याकांड में स्थानीय संदिग्धों के बारे में कोई सूचना साझा नहीं कर रहा है। हालांकि विदेश मंत्री ने कहा कि उनका देश जांच को आगे बढ़ाने को प्रतिबद्ध है। (हि.स.)

Similar News