SwadeshSwadesh

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भारत-पाक शांति के लिए एक मौका देना चाहिए : इमरान खान

Update: 2019-02-25 05:45 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा है कि भारत को दोनों देशों के बीच शांति के लिए एक मौका देना चाहिए। साथ ही इमरान खान ने विश्वास दिलाया कि पुलवामा हमले के खिलाफ अगर भारत ठोस साक्ष्य देता है तो पाकिस्तान कार्रवाई करेगा ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उनके पठान होने की टिपण्णी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इमरान खान ने कहा कि एक-दूसरे के साथ लड़ने के बजाय हमें गरीबी और बेरोजगारी जैसी समस्याओं के खिलाफ साथ रहकर लड़ना होगा।

समाचार पत्र डॉन के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 2015 में हुई प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत का भी उल्लेख किया जिसमें कहा गया था कि हम मिलकर गरीबी और आतंकवाद के खिलाफ एक होकर लड़ेंगे, मगर पुलवामा घटना के बाद सारी योजनाएं ध्वस्त हो गई हैं। इमरान खान का यह बयान पुलवामा हमले पर मरहम लगाने की तरह है। कुछ दिन पहले इमरान खान ने यह भी कहा था अगर सबूत मिले तो अपनी धरती से हुए आतंकवाद को लेकर कड़ी कारवाई करेगा |  

Similar News