SwadeshSwadesh

SCO समिट : आतंकवाद को समर्थन, प्रोत्साहन और वित्त प्रदान करने वाले राष्ट्र को जिम्मेदार ठहराना जरूरी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Update: 2019-06-14 07:23 GMT
Image Credit : ANI Tweet

बिश्केक। SCO समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि आतंकवाद को समर्थन, प्रोत्साहन और वित्त प्रदान करने वाले राष्ट्र को जिम्मेदार ठहराना जरूरी है। मानवतावादी ताकतों को आतंक के खिलाफ अपनी संकीर्ण दायरे से बाहर आने की जरूरत है। लिटरेचर और कल्चर कट्टरवाद को रोकने में सक्षम है। पिछले हफ्ते मैं श्रीलंका की यात्रा के दौरान सेंट एंटनी चर्च गया था। वहां मुझे आतंकवाद के घिनौने चेहरे का स्मरण हुआ।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि हर कहीं आतंकवाद प्रकट होकर मासूमों की जान लेता है। इससे निपटने के लिए सभी मानवतावादी ताकतों को अपने संकीर्ण दायरे से बाहर आकर एकजुट होना चाहिए।आतंकवाद को प्रोत्साहन, समर्थन, वित्त प्रदान करने वाले देशों को जिम्मेदार ठहराना जरूरी है। एससीओ के देशों को आतंकवाद का सफाया करने के लिए एससीओ रेड्स के तहत सहयोग की पूरी क्षमता का इस्तेमाल करना चाहिए। भारत आतंकवाद से निपटने के

लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन का आह्वान करता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आधुनिक समय में कनेक्टविटी बेहद जरूरी है, लोगों का आपस में संपर्क होना भी जरूरी है, जल्द ही भारत की वेबसाइट पर रूस की टूरिज्म की जानकारी भी होगी। इसके अलावा अफगानिस्तान के लोगों के साथ मिलकर हम आगे बढ़ेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली की जरूरत है, जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए भारत प्रतिबद्ध है।

SCO समिट में पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी इमरान और नरेंद्र मोदी के बीच दूरी दिखाई दी। शुक्रवार को SCO समिट के फोटो सेशन हुआ लेकिन इमरान खान और नरेंद्र मोदी जुदा-जुदा ही दिखाई दिए। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले ही दो टूक कह दिया है कि पहले आतंकवाद समाप्त हो इसके बाद ही वार्ता होगी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के साथ बातचीत करने की फिर एक बार गुहार लगाई । यह गुहार उन्होंने एक अखबार को दिए साक्षात्कार में कही है। 

Similar News