SwadeshSwadesh

सार्क सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी को पाकिस्तान से न्योता

Update: 2018-11-28 08:19 GMT

स्वदेश वेब डेस्क। पाकिस्तान अपने यहां होने जा रहे सार्क (दक्षेस) देशों के सम्मेलन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करेगा। पाकिस्तान के विदेश मामलों के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद फैजल ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

पिछली बार पाकिस्तान में आयोजित दक्षेस सम्मेलन से भारत ने खुद को अलग कर लिया था। इसके बाद अन्य सार्क देशों अफगानिस्तान, बांग्लादेश और भूटान में भी सम्मेलन से भाग नहीं लेने का फैसला किया था। पाकिस्तान के एक अंग्रेजी दैनिक के मुताबिक प्रेस वार्ता में फैजल ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान अपने पहले वक्तव्य में ही कह चुके हैं कि अगर भारत एक कदम उनकी तरफ बढ़ाता है तो पाकिस्तान दो कदम बढ़ाएगा। फैजल ने कहा कि हमने भारत के साथ युद्ध लड़ा है, इसलिए संबंध जल्दी ठीक नहीं हो सकते।

इस दौरान उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बिना वीजा के भारत के सिख समुदाय को करतारपुर की यात्रा के लिए तैयार किये जाने वाला गलियारा अगले 6 महीने में पूरा हो जाएगा। इस काम की शुरुआत बुधवार को की जाएगी।

Similar News