SwadeshSwadesh

पाक एयरफोर्स का लड़ाकू विमान F-16 हुआ क्रेश, विंग कमांडर की मौत

Update: 2020-03-11 12:54 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आज एयर फोर्स से एक F-16 विमान इस्लामाबाद के पास शकरपारियां में क्रेस हो गया है। 23 मार्च को होने वाले पाकिस्तान डे परेड के लिए यह लड़ाकू विमान रिहर्सल कर रहा था। दुर्घटना में विमान के विंग कमांडर की मौत हो गई है। विमान दुर्घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

लेकिन अभी तक यह सूचना नहीं मिली है कि लड़ाकू विमान किन परिस्थितियों में क्रेस हुआ है। इस घटना को लेकर जांच के लिए एक बोर्ड ऑफ इंक्वायरी बनाई गई है। एफ-16 विमान अमेरिकी निर्मित हैं। अमेरिका ने एक समझौते के तहत पाकिस्तान को यह विमान दिए थे।

मिली जानकारी के अनुसार, लड़ाकू विमान को उड़ा रहे विंग कमांडर नौमान अकरम की इस हादसे में मौत हो गई है। इनमें लड़ाकू विमान को क्रेश होते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि जहाज राजधानी के शकरपारियां इलाके के नजदीक जंगल में गिर गया है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है।

Tags:    

Similar News