SwadeshSwadesh

भारत में बने एक बार फिर मोदी सरकार : इमरान खान

Update: 2019-04-10 03:52 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का बड़ा बयान चौकने वाला आया है। इस बयान में इमरान खान कहते हैं कि भारत में एक बार फिर मोदी सरकार बननी चाहिए। उन्होंने कहा है कि यदि भाजपा दोबारा चुनाव जीतती है तो भारत के साथ शांति वार्ता को लेकर अच्छा कार्य होगा। इमरान खान चाहते हैं कि भारत में एक बार फिर भाजपा की सत्ता में वापसी हो और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के पद पर आसीन हों।

इमरान खान ने बताया कि अगर कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई तो शायद शाति वार्ता मुमकिन नहीं होगी। उन्होंने ये भी उम्मीद जतायी है कि अगर मोदी सरकार 2019 में वापसी करती है तो कश्मीर का हल भी निकलना आसान हो जाएगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने मोदी की तुलना इजरायल के पीएम बेंजमिन नेतन्याहू से करते हुए कहा कि मोदी उनकी ही तरह भय और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनावी मैदान में उतरे हैं। आपको बताते जाए कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को होने जा रहे हैं। ये बयान भारतीय राजनीति पर बड़ा असर डाल सकता है।

Similar News