SwadeshSwadesh

न्यूजीलैंड मस्जिद गोलीबारी : मुख्य आरोपित को हिरासत में भेजा

Update: 2019-03-16 06:06 GMT

 क्राइस्टचर्च/वेलिंगटन। न्यूजीलैंड में मस्जिद में हुई गोलाबारी मामले में मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी पहचान 28 वर्षीय ब्रेन टैरंट के रूप में हुई है। टैरंट को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 05 अप्रैल तक के लिए हिरासत में भेज दिया गया।

प्रधानमंत्री जाकिंडा आर्डर्न ने कहा, मुझे बताया गया कि मुख्य आरोपित ने पांच बंदूकों का इस्तेमाल किया। उसके पास इनका लाइसेंस था। इस गंभीर घटना को देखते हुए हम अब गन कानून बदलने की कोशिश करेंगे।

उल्लेखनीय है कि क्राइस्टचर्च में शुक्रवार को दो मस्जिदों में अंधाधुंध गोलीबारी की गई थी, जिसमें 49 लोगों की मौत हो गई। इस हमले में भारतीय मूल के नौ लोग लापता हैं और तीन बांग्लादेशी मारे गए। हमलावर ने वीडियो बनाकर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की थी। उसे

हमलावर ने गुरुवार को फेसबुक पर पोस्ट भी किया था, जिसमें उसने लिखा था कि हम आक्रमणकारियों पर हमला करेंगे। इसे फेसबुक पर लाइव दिखाएंगे। आरोपित नॉर्वे के आतंकी एंडर्स बहरिंग ब्रेविक का समर्थक है। ब्रेविक ने 2011 में नॉर्वे में कार बम हमला कर 72 लोगों की जान ली थी।

Similar News