SwadeshSwadesh

'चांद' की असल रोशनी से आठ गुना ज्यादा करेगा शहर को रोशन

चीन 2020 तक अंतरिक्ष में भेजेगा कृत्रिम ''चांद''

Update: 2018-10-21 06:00 GMT

बीजिंग/नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। चीन अंतरिक्ष में कृत्रिम ''चांद'' भेजने जा रहा है जिससे उम्मीद है कि वह देश के सबसे बड़े शहरों में से एक को रोशन कर सकेगा। इस कृत्रिम ''चांद'' की रोशनी असली ''चांद'' से आठ गुना ज्यादा होगी, जिससे चेंगदू शहर में स्ट्रीट लाइट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

समाचार पत्र एशिया टाइम्स के मुताबिक, चीन के सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदू ने घोषणा की है कि 2020 तक वह अंतरिक्ष की कक्षा में एक उपग्रह स्थापित करेगा जो सूर्य की रोशनी को प्रतिबिंबित कर रात में शहर को रोशन करेगा।

चेंगदू शहर के अधिकारियों का दावा है कि इस उपग्रह की रोशनी इतनी होगी की इससे शहर में स्ट्रीट लाइट्स की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। उपग्रह एक परावर्तक कोटिंग का इस्तेमाल करेगा जिससे प्रतिबिंबित होने वाली रोशनी धरती के 50 वर्ग मील क्षेत्र को रोशनी प्रदान करेगा।

यह प्रक्षेपण साल 1999 के रूसी शोधकर्ताओं की योजना परआधारित है जिसमें कक्षा में रखे गए दर्पण की मदद से साइबेरिया के शहरों को रोशन करने की योजना बनाई गई थी। चीन को उम्मीद है कि यह तकनीक बिजली की तुलना में एक किफायती विकल्प साबित होगी।

Similar News