SwadeshSwadesh

मोदी ने कम्पाला में सरदार पटेल की आवक्ष-प्रतिमा का किया अनावरण

Update: 2018-07-26 05:29 GMT

कम्पाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी ने कम्पाला में भारतीय समुदाय के एक समारोह के दौरान भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की आवक्ष- प्रतिमा का अनावरण किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्विटर पर दो तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है, लौह पुरुष को सलाम करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और युगांडा के राष्ट्रपति मुसेवेनी ने भारतीय समुदाय के एक समारोह में सरदार वल्लभ भाई पटेल की आवक्ष- प्रतिमा का अनावरण किया।

पहली तस्वीर में मोदी प्रतिमा को नमन करते नजर आ रहे हैं और मुसेवेनी उनके साथ खड़े हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में मुसेवेनी पुष्पांजलि अर्पित करते दिख रहे हैं। अन्य ट्वीट में कुमार ने बताया कि मोदी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में भारतवंशियों ने समारोह में भाग लिया। उन्होंने लिखा, भारतीय समुदाय भारत और युगांडा के बीच बेहद मजबूत एवं टिकाऊ आर्थिक तथा सांस्कृतिक संबंधों का प्रतिनिधित्व करता है।

Similar News