SwadeshSwadesh

लीबिया में हालत बिगड़े ,भारत ने वापस बुलाए लोग : सुषमा

Update: 2019-04-07 14:45 GMT

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विदेश मंत्रालय के खाड़ी देश लीबिया में हालत बिगड़ने की परिस्थितियों से पूरी तरह वाकिफ होने की जानकारी देते हुए बताया कि मंत्रालय ने ट्यूनिशिया में भारत के राजदूत को हालात पर नजर रखने को कहा है। ट्यूनिशिया में भारत के राजदूत के पास लीबिया की भी जिम्मेदारी है। इतना ही नहीं विदेश मंत्रालय ने शांति सेना में शामिल सीआरपीएफ के 15 जवानों के सुरक्षित देश वापसी को भी सुनिश्चित किया है।

स्वराज ने बताया कि लीबिया में हालात एकदम बिगड़े, जिसके चलते विदेश मंत्रालय को तुरंत एक्शन लेना पड़ा। गृहयुध्द के हालात के बीच से सीआरपीएफ के 15 जवानों को शनिवार को ही निकाल लिया गया है, जिन्हें जल्दी ही भारत लाया जा रहा है। इसके लिए ट्यूनिशिया में भारतीय दूतावास के सभी अधिकारियों ने तेजी दिखाई और बिना देर किए अपने जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित की।  

Similar News