SwadeshSwadesh

किम और पुतिन के बीच हो सकती शिखर बैठक

Update: 2019-04-15 08:06 GMT

प्योंगयांग। उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन अगले सप्ताह पहली बार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर बैठक करेंगे। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार एजेंसी योनहाप ने एक उत्तर कोरियाई अधिकारी के हवाले से कहा कि राष्ट्रपति पुतिन 24 अप्रैल को पूर्वी एशियाई देशों के दौरे पर निकलेंगे और चीन में आयोजित ' वन बेल्ट, वन रोड ' परियोजना पर आयोजित सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इस दौरान वह सम्मेलन से इतर उत्तर कोरिया के नेता किम से मुलाकात कर सकते हैं।

एक अधिकारी ने पहचान नहीं उजागर करने की शर्त पर कहा कि शिखर बैठक के लिए दोनों देशों के अधिकारी एक दूसरे के देशों के दौरे पर भी हैं। इससे पहले रूसी आंतरिक मामलों के मंत्री व्लादिमीर कोलकोल्टसेव प्योंयांग का दौरा कर चुके हैं।

समाचार एजेंसी योनहाप का कहना है कि पिछले फरवरी महीने में वियतनाम की राजधानी हनोई में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ किम की दूसरी शिखर बैठक बेनतीजा रही थी। इसके बाद से किम जोंग उन और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच संबंध प्रगाढ़ हुए हैं।

Similar News